मुंबई के अँधेरी ईस्ट के वेस्टर्न एक्सप्रेस के नजदीक क्रिस्टल टावर में भीषण आग लग गयी है मौके पर फायर ब्रिगेड को बयलय गया और अभी भी आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने के वजह से कई गाड़िया जल के खाक हो गयी है , पर अछि खबर ये है की इस ददुर्घटना में जनहानि नहीं हुई है ,